पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने लुधियाना की जिला अदालत परिसर में कल हुए बम विस्फोट (Ludhiana Court Blast) की जानकारी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को देते हुए इस मामले में केन्द्र से मदद का आग्रह किया है। इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गए थे।

उन्होंने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि उस विस्फोट में जिस प्रकार के आरडीएक्स (RDX) का इस्तेमाल किया गया था उसकी जांच के लिए हमारे पास उपकरण नहीं है और हमें इस मामले में केन्द्र की मदद की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अब तक की जांच से पता चला है कि उस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हुई थी और वह वहां पर बम लगाने का प्रयास कर रहा था। अभी तक किसी भी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है और ना ही हमें इसके बारे में कोई ऐसा संकेत मिला है कि इसके पीछे किस संगठन का हाथ है।

कपूरथला में गुरूद्वारे (Gurdwaras in Kapurthala) में एक युवक की मौत की जांच से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक बेअदबी का कोई संकेत नहीं मिला है और जांच अब हत्या की तरफ कर दी गई है। गौरतलब है कि अमृतसर के स्वर्णमंदिर में बेअदबी के मामले में एक युवक की हत्या के एक दिन बाद कपूरथला में उस युवक की हत्या कर दी गई थी। अदालत परिसर में विस्फोट के बाद चन्नी और गृह मंत्री सुखजिंदर रंधावा (Sukhjinder Randhawa) और अन्य मंत्रियों ने घटनास्थल का दौरा किया था और बाद में पत्रकारों को बताया था कि मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ राज्य सरकार की कड़ी कार्रवाई के बाद इस तरह की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है।उन्होंने यह भी कहा था कि कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इस तरह की घटनाएं मतदाताओं का धु्रवीकरण करने की साजिश है तथा यह एक षड़यंत्र का हिस्सा है।