अमेरिका से कई तरह की अजीबो गरीब घटनाएं सामने आती रहती है। लव में वैसे ते हर युवा रहता है। गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड होना एक आम बात हो गई है। गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के की अजब गजब से किस्से सुनने को मिलते हैं। इसी तरह से अमेरिका में गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का एक बहुत ही मजेदार और हैरान कर देने वाला किस्सा सामने आया है। 'मिस्टर सर्विलांस' के नाम से मशहूर एक टिक टॉक यूजर ने अपनी लव स्टोरी शेयर की है।

यूजर ने बताया कि उसने कैसे अपनी गर्लफ्रेंड की जालसाजी का पर्दाफाश करने के लिए बड़ी चालाकी से एक खुफिया कैमरे का इस्तेमाल किया था। जासूसी करने वाले बॉयफ्रेंड ने बताया कि उसे लगभग छह सालों से अपनी गर्लफ्रेंड के ऊपर शक था। सच्चाई का पता लगाने के लिए बॉयफ्रेंड ने एक खुफिया कैमरे का सहारा लिया जो हू-ब-हू किसी चार्जर की तरह था। लेकिन बारीकी से देखने पर आपको पता लगेगा कि इसके यूएसबी चार्जिंग प्वॉइंट के ऊपर एक लेंस है, जो रिकॉर्ड करता है।


बॉयफ्रेंड ने बताया कि उसकी पार्टनर एशले पिछले कुछ समय से उसे धोखा दे रही है। वीडियो अपलोड करते बॉयफ्रेंड ने लिखा, 'मैंने जीवन में इससे पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा था. कृपया मेरे बारे में गलत धारणा न बनाएं '। खुफिया कैमरे से बनाया गया ये वीडिया अब वायरल हो चुका है, जिसे तकरीबन 9 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।