मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में जम्मू -कश्मीर पुलिस ने आंतकवादियों के एक मददगार को गिरफ्तार कर उसके पास से विस्फोटक सामग्री तथा दो डेटोनेटर्स बरामद किए है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि बडगाम में रेलवे क्रॉसिंग के पास अर्चनाधर्म मगम में जांच चौकी लगाए जाने के दौरान पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में एक बैग को ले जाते हुए व्यक्ति को रोका। 

उन्होंने कहा जब पुलिस पार्टी उसे पास पहंची तो उस व्यक्ति ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। प्रवक्ता ने कहा तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके बैग से लगभग 1.2 किलोग्राम विस्फोटक और दो इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर बरामद किए। पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति की पहचान दानिश अहमद डार के रूप में हुई है। वह चेक-सारी सिंहपुर पाट्टन का निवासी है। 

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार व्यक्ति आंतकवादियों का मददगार है और बडगाम के विभिन्न क्षेत्रों में लश्कर-ए-तैयबा को रसद और अन्य सामग्री सहायता प्रदान करने में शामिल रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि वह विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पाकिस्तानी कमांडरों और कश्मीर में लश्कर के स्वयंभू कमांडरों के भी संपर्क में रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में थाना मागम में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।