
'उड़े देश का आम नागरिक' यानी उड़ान स्कीम के तहत मोदी सरकार आम आदमी को हवाई सेवा का फायदा पहुंचाना चाहती है। इस योजना के तहत कई छोटे शहरों में हवाई सेवा शुरू की जानी है। इसको लेकर दो राउंड की बीडिंग हो चुकी है। जिन शहरों में हवाई सेवा नहीं संभव हो, वहां सरकार द्वारा हैलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है। सरकार वहां हेलीपोर्ट बनाकर हेलीकॉप्टर सर्विस करेगी। अलग अलग कंपनियों ने इन शहरों में हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू करने के लिए बिड भी जीत ली है। हाल ही में यह लिस्ट सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने जारी कर दी है।
इन शहरों में भी चलेंगे हेलीकॉप्टर
डिब्रूगढ़ से दपरिजो : स्काईटोन एयरवेज
डिब्रूगढ़ से जोरहाट : पवन हंस
डिब्रूगढ़ से लीलाबाड़ी : स्काईटोन एयरवेज
डिब्रूगढ़ से तेजू : स्काईटोन एयरवेज
लीलाबड़ी से डिब्रूगढ़ : स्काईटोन एयरवेज
गुवाहटी से नागांव : स्काईटोन एयरवेज
जोरहाट से डिब्रूगढ़ : पवन हंस
जोरहाट से तेजपुर : पवन हंस
लीलाबड़ी से इटा नगर : स्काईटोन एयरवेज
तेजपुर से इटा नगर : स्काईटोन एयरवेज
तेजपुर से जोरहाट : स्काईटोन एयरवेज
तेजपुर से नागांव : स्काईटोन एयरवेज
चेक करें ये लिस्ट
इंफाल से मोरह : पवन हंस
इंफाल से तमेनलॉन्ग : पवन हंस
इंफाल से थानलोन : पवन हंस
जीरीबाम से तमेनलॉन्ग : पवन हंस
मोरह से इंफाल : पवन हंस
पारबुंग से थानलोन : पवन हंस
तमेनलॉन्ग से इंफाल : पवन हंस
तमेनलॉन्ग से जीरीबाम : पवन हंस
थानलोन से इंफाल : पवन हंस
थानलोन से पारबुंग : पवन हंस
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |