नई दिल्ली। आज के समय में लोग अपने स्वास्थ्य का बीमा, दुर्घटना का बीमा आदि करवाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना देखा है कि प्यार और रिलेशनशिप का बीमा होने लगा है. यदि आपको इस बारे में नहीं पता तो जरूर जान लें. आपको बता दें कि हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है जब ब्रेकअप के बाद एक लड़के को इंश्योरेंस के पैसे मिले हैं. तो आइए जानते हैं—

यह भी पढ़ें : चाइनीज यूनिवर्सिटी ने बनाया किसिंग डिवाइस, जो कपल्स को स्मूच का रियल अनुभव देगा

साथ में बनाई थी एक पॉलिसी

हाल ही में ट्विटर पर प्रतीक आर्यन नाम के एक युवक ने ट्वीट किया है. इसमें उसने लिखा है कि मुझे 25000 रुपए मिले हैं क्योंकि मेरी गर्लफ्रेंड मुझसे अलग हो गई. उसने लिखा कि जब हमारा रिश्ता शुरू हुआ तो हमने रिश्ते के दौरान एक जॉइंट अकाउंट खुलवाया और हर महीने 500 रुपए जमा किए. इस अकाउंट को लेकर दोनों एक पॉलिसी बनाई थी. ​इसके तहत जो भी रिलेशनशिप तोड़ेगा सारे पैसे दूसरे व्यक्ति को मिल मिलेंगे. 

हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड है खास बात

इस युवक ने इस इंश्योरेंस का नाम भी बताया है. उसने लिखा कि ये हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड है. असल में यह एक आपसी समझ के तहत किया गया इंश्योरेंस था. इसका मतलब ये है कि पार्टनर को रिलेशनशिप में लॉयल रहना पड़ेगा. कोई भी अलग हुआ तो वो अपने सारे पैसे गंवा देगा और दूसरे को जमा किया हुआ पैसा मिल जाएगा. जैसे ही इस लड़के ने इस बारे में बताया यह जमकर वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें : 3 साल की उम्र में खो दिए थे पिता, जानिए कैसे इस मुकाम तक पहुंची 5 विकेट लेने वाली रेणुका सिंह

ट्वीट 3 दिन पहले ही किया

इस युवक ने ये ट्वीट 3 दिन पहले ही किया है और अब यह देखते ही देखते वायरल हो गया. लोगों द्वारा इस पर जमकर प्रतिक्रिया भी दी जा रही है. कोई किस तरह की सलाह दे रहा है तो कोई क्या कह रहा है. हालांकि, फिलहाल इस लड़के का ट्वीट जमकर शेयर हो रहा है और लोग इस पर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.