/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/10/04/a-1664885541.jpg)
नई दिल्ली। आज के समय में हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट से लोगों की बड़ी संख्या में मौतें हो रही है. इसके तहत हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक की कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई है. पहले जहां लंबी उम्र के बाद हार्ट की बीमारी के मामले सामने आते थे, लेकिन अब कम उम्र के लोग भी इससे पीड़ित हो रहे हैं. कोरोना के बाद से कार्डियक अरेस्ट के मामले काफी ज्यादा बढ़ चुके हैं. इसमें सबसे खतरनाक बात ये है कि कार्डियक अरेस्ट में दिल धड़कना बंद कर देता है. इस वजह से यदि तुरंत इलाज नहीं मिले तो आदमी की मौत हो जाती है. हालांकि, कई लोग हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं. हालांकि इन दोनों ही बीमारियों में काफी अंतर है. अगर आपको भी दोनों में फर्क पता नहीं तो आइए जानते हैं...
यह भी पढ़ें : हल्के में नहीं लें खांसी और बुखार, कोरोना के बाद अब आया ये खतरनाक वायरस
ये होता है कार्डियक अरेस्ट
जब व्यक्ति के दिल की धड़कन रुक जाती है और वो शरीर के अन्य हिस्सों तक खून की आपूर्ति नहीं कर पाता है तो उस स्थिति को कार्डियक अरेस्ट कहा जाता है. जब किसी व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट आता है तो वह मिनटों में ही बेसुध या बेहोश हो जाता है. इसमें चिंता की बात ये है कि अगर इसमें तुरंत इलाज नहीं मिले तो व्यक्ति की मौत तक हो जाती है.
कार्डियक अरेस्ट आने वजह
कार्डियक अरेस्ट की सबसे बड़ी बात ये है कि यह किसी को कभी भी हो सकता है. कई बार हार्ट अटैक भी इसका एक कारण होता है. इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति की दिल की मांसपेशियां कमजोर हैं तो इस वजह से भी कार्डियक अरेस्ट का शिकार हो सकता है.
ये होता है हार्ट अटैक
हार्ट अटैक कार्डियक अरेस्ट से काफी अलग बीमारी होती है यह कार्डियक अरेस्ट से कम खतरनाक होता है. जब व्यक्ति के दिल तक खून पहुंचाने वाली धमनियों में कोई बाधा आती है या धमनियां 100 फीसदी ब्लॉक हो जाती हैं, उस स्थिति में इंसान को हार्ट अटैक आता है. हार्ट अटैक के आने से ठीक पहले कई तरह के लक्षण इंसान को नजर आते हैं. इनमें सीने में दर्द होना या सीने में भारीपन महसूस होना इसका सबसे आम लक्षण है. इसके अलावा सांस फूलना, पसीना आना या उल्टी होना भी इसके आम लक्षण हैं. ये लक्षण तुरंत या कुछ घंटों बाद भी सामने आते हैं.
यह भी पढ़ें : भारत का ये राज्य रचेगा इतिहास! इसबार ये 4 महिलाएं उतरी मैदान में
इसलिए आता है हार्ट अटैक
हार्ट अटैक आने की वजह आपकी खराब लाइफस्टाइल हो सकती है. अगर आपकी जीवनशैली ठीक नहीं है तो आप खुद को हार्ट की ऐसी गंभीर स्थिति के पास ले जाते हैं. आजकल लोगों का गलत खानपान या नींद ठीक से ना लेना या एक्सरसाइज न करना हार्ट अटैक की सामान्य वजह होती है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |