दिवाली का त्यौहार चल रहा है और पिछले हफ्ते से दिवाली सहित कई त्योहार की धूम मची है.  त्योहार के समय पर लोग घरों में तरह-तरह के पकवान और मिठाइयों का भी आनंल ले रहे हैं. लेकिन चीनी, मैदा और नमक से बने पकवानों का अपना मजा है तो इन चीजों के सेवन से पेट और आंतों में तरह-तरह के विषाक्त पदार्थ जमा हो जाते हैं जो आपकी सेहत को बिगाड़ सकते हैं.वहीं अगर एक बार आपका पेट का स्वास्थ्य खराब हो गया तो बहुत मुश्किल हो सकती हैं. ऐसे में पेट को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है. चलिए हम यहां बताएंगे कि आप किस तरह से दिवाली पर अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं-

यह भी पढ़ें- अरुणाचल के गांवों में अब अफीम की जगह कद्दू की खेती कर रहे किसान

तरल पदार्थों का सेवन बढ़ा दें-

खूब पानी पीना और बॉडी को हाइड्रेट रहना पाचन को साफ और स्वस्छ रखने का सबसे आसान तरीका है. वहीं गुनगुना पानी पीना पाचम तंत्र के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. इसके अलावा आप टमाटर, अजवाइन, फल और हरी सब्जियों को भी डाइट में शामिल करके बॉडी को डिटॉक्स कर सकते हैं.

नमक वाला पानी पिएं

पेट और आंतो को साफ करने के लिए आप नमक वाला पानी पी सकते हैं. इसके लिए आप सुबह खाने से पहले एक चम्मच नमक को गुनगुने पानी में मिला लें अब इसको खाली पेट पिएं. ऐसा करने से आपको पेट के भारीपन से आराम मिलेगा.

यह भी पढ़ें- थल सेना प्रमुख ने किया सिक्किम का दौरा, जवानों को दी दिवाली की बधाई

सेब का सिरका

एप्पल साइडर विनेगर का प्रोबायोटिक माना जाता है इसे आंतों की सफाई के लिए सबसे अच्छी चीज माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सेब साइडर सिरका में एंजाइम और एसिड होते हैं जो खराब बक्टीरिया को मारते हैं. इसलिए आप इसका सेवन भी कर सकते हैं.