चंडीगढ़ । हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने पिछले महीने परीक्षण के तौर पर कोरोना वायरस के खिलाफ विकसित किए जा रहे स्वदेशी कोवैक्सिन का टीका लिया था।

विज ने ट्वीट करके शनिवार को संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए अपील की है कि हाल में उनके संपर्क में जो लोग आए हैं, वे जांच करा लें। उन्होंने ट्वीट किया, “मैं कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया हूं और अम्बाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती हूं।

इस बीच कोरोना संक्रमित होने पर भारत बायोटेक ने शनिवार को सफाई देते हुए कहा है कि वैक्सीन के असर के लिए दो डोज लेना जरूरी है। भारत बायोटेक ने कहा कि कोवैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल 2 खुराकों पर आधारित है, जो 28 दिनों के बाद दिए गए हैं। वैक्सीन का प्रभाव 14 दिनों के बाद दूसरी खुराक के बाद निर्धारित किया जाएगा। वैक्सीन की दोनों खुराक लेने पर ही ये प्रभावशाली मानी जाती है।