/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/17/01-1631896706.jpg)
पैशन फ्रूट नाम से तो आप वाकिफ होंगे ही, अगर नहीं तो आज हम इसी के बारे में जानने वाले हैं। इस फल को कृष्णा फल के नाम से भी जाना जाता है। जो कई सारे ऐसे तत्वों से भरपूर होता है जिसकी हमारी बॉडी को जरूरत होती है। तो इस फल के सेवन से आप कई सारी सेहत संबंधी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। संक्रामक बीमारियों से ही नहीं अगर आप और भी कई गंभीर बीमारियों से बचे रहना चाहते हैं तो पैशन फू्रट को खाना शुरू करें, क्योंकि इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, और बीटा कैरोटीन जैसे तत्व पाए जाते हैं। जिनका काम बॉडी की इम्युन सिस्टम को दुरुस्त रखना है।
कृष्णा फल हार्ट के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। इस फल के अंदर पोटैशियम होता है जो शरीर में इलेक्ट्रोलाइट को बैलेंस करता है। फल के अलावा इसका छिलका भी दिमाग और दिल के लिए फायदेमंद होता है। खराब खानपान की वजह से कोलेस्ट्रॉल बढऩा भी आम हो चुका है। हमारी बॉडी में दो तरह के कोलेस्ट्रॉल होते हैं। एलडीएल और एचडीएल। एलडीएल यानी गुड कोलेस्ट्रॉल और एचडीएल यानी बैड कोलेस्ट्रॉल। बैड कोलेस्ट्रॉल बढऩे की वजह से दिल का दौरा या स्ट्रोक की संभावना बढ़ जाती है। तो कृष्णा फल के अंदर फाइबर मौजूद होता है। जो आपके शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ाता है और स्ट्रोक के खतरे को कम करता है।।
पाचन से जुड़ी ज्यादातर गड़बडिय़ों के लिए भोजन में फाइबर की कमी जिम्मेदार है तो जैसा कि आपको बताया इस फल में फाइबर की मौजूदगी होने से ये पाचन से जुड़ी सारी समस्याओं को दूर करती है। पैशन फू्रट के छिलके में एंटी इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं जो आपको ऑस्टियो आर्थराइटिस की प्रॉब्लम से राहत दिलाते हैं। इसके अलावा मैग्नीशियम, पोटैशियम और सोडियम जैसे दूसरे तत्व भी। जो हड्डियों की मजबूती के लिए जरूरी हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |