/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/11/5-1641878059.jpg)
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का आज, 11 जनवरी को हैप्प बर्थ डे हैं। आज उन्होंने अपने जीवन के 48 साल पूरे कर 49 साल को जी रहे हैं। राहूल की बल्लेबाजी हर कोई वाकिफ है, इनकी बल्ले से गेंद आउट ऑफ बाउंडरी का ही रास्ता देखती है। इनकी अद्भुत बल्लेबाजी से इनको 'दीवार' और 'मिस्टर भरोसेमंद' के नाम से मशहूर कर दिया।
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के अनसुने किस्से-
इनके मैच के किस्सों की बात करें तो 2004 में भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर थी। इस दौरान रिपोर्टर द्वारा मैच फिक्सिंग के सवाल पर इनता गुस्सा किया कि गुस्से आग बबुला होकर कहा कि 'इस रिपोर्टर को कोई बाहर निकालो, ये बकवास है और इस तरह की बातें खेल के लिए खराब हैं '।
द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम की हार बिल्कुल पसंद नहीं थी। 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट गंवाने के बाद कप्तान द्रविड़ ने गुस्से में ड्रेसिंग रूम में कुर्सी उठाकर फेंकी थी।
द्रविड़ अपने बारे में बात करने बहुत कम पसंद करते हैं और दूसरों के काम को लेकर गंभीर रहते है। उनके सपोर्ट भी करते है।
सहवाग ने द्रविड़ के लिए कहा कि यहां विक्टरी के अलावा दूसरा शब्द नहीं दिखाई देता है।
द्रविड़ का मानना है कि हीरो शब्द का इस्तेमाल बहुत संभल कर रहना चाहिए और वास्तविक हीरो तो हमारे सैनिक, वैज्ञानिक और डॉक्टर हैं।
राहुल द्रविड़ की पत्नी विजेता द्रविड़ (vijeta dravid) ने बताया कि शादी से पहले राहुल द्रविड़ एकाध बार नागपुर में मेरे घर खाना खाने आए थे। उस दौरान कभी नहीं लगा कि वे भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार हैं क्योंकि वे अपने बारे में कुछ बोल ही नहीं रहे थे, वे क्रिकेट से ज़्यादा मेरी मेडिकल की पढ़ाई और मेरी इंटर्नशिप के बारे में जानना चाहते थे। वे दूसरे लोग और उनके काम को ज़्यादा गंभीरता से लेने वाले हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |