नई दिल्ली। हनुमानजी ऐसे भगवान है जो कलियुग में मौजूद हैं और उनको चोला चढ़ाया जाता है। बजरंगबलि श्रीराम के परम भक्त और सभी के दुख मिटाने वाले हैं। माना जाता है कि जो मनुष्य हनुमानजी की भक्ति करता है उसके आसपास बुरी शक्तियां नहीं आती। हनुमानजी अपने भक्तों के सारे दुख हर लेते है। मंगलवार को हनुमानजी को चोला चढ़ाने से मनुष्य की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इसके अलावा मंगल ग्रह का अशुभ प्रभाव भी दूर होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि हनुमानजी को चोला चढ़ाने की सही विधि क्या है और इसे चढ़ाने के क्या फायदे हैं।

यह भी पढ़े : 'वारिस पंजाब डे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को मोगा के रोड गांव में देखा गया , भगवंत मान बोले - 'गोलियां मत चलाओ...'

ये है हनुमानजी को चोला चढ़ाने की सही विधि

हनुमानजी को चोला केवल मंगलवार या शनिवार के दिन चढ़ाना सबसे शुभ माना जाता है। चोला चढ़ाने वाले दिन स्नान करने के बाद लाल रंग के वस्त्र धारण पहनें। इसके बाद हनुमानजी की मूर्ति पर गंगाजल से उनका जलाअभिषेक करें। इसके बाद सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर हनुमानजी के चरणों में लगाएं और फिर प्रतिमा पर ऊपर से लेकर पैरों तक उन्हें चोला चढ़ाएं। चोला चढ़ाने के बाद हनुमानजी की प्रतिमा पर चांदी का वर्क, जनेऊ और साफ वस्त्र चढ़ाएं। अब 21 या फिर 11 पीपल के पत्तों पर सिंदूर से श्रीराम लिखकर हनुमानजी को अर्पित कर दें।

इसके बाद हनुमानजी को चने, गुड़, मिठाई पान सुपारी चढ़ाएं और फिर धूप जीप लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। फिर हनुमानजी की आरती करें और हनुमानजी के चरणों में थोड़ा सा सिंदूर लेकर मस्तिष्क पर लगा लें। ऐसा करने से व्यक्ति के तमाम कष्ट दूर होते हैं।

यह भी पढ़े : अतीक डॉन मर गया तो अब बेगम संभाल रही काला साम्राज्य, गुड्डू मुस्लिम की यहां मिली लोकेशन

ये होता है हनुमानजी को चोला चढ़ाने का लाभ

मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमानजी को  चमेली के तेल के साथ सिंदूर अर्पित करने से भगवान राम की विशेष कृपा व्यक्ति पर बनी रहती है। वहीं, व्यक्ति के बिगड़े काम बनने लगते हैं। मंगलवार के दिन व्रत रखकर सिंदूर से हनुमानजी की पूजा करने और हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति का मंगल दोष भी दूर होता है। कहा जाता है सिंदूर के साथ चमेली का तेल चढ़ाने से व्यक्ति की एकाग्रता बनी रहती है। साथ ही सौभाग्य की प्राप्ति भी होती है। शनिवार के दिन हनुमानजी को सिंदूर अर्पित करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।