/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/19/01-1637307152.jpg)
हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर हैली स्टेनफेल्ड (Hailee Steinfeld) फिल्मी कैनवास पर एक जाना-माना नाम है। ट्रू ग्रिट (True Grit Movie) में मैटी रॉस की भूमिका से चमकीं हैली प्राय: हुस्न का जलवा बिखेरते हुए कवर पेज पर छाईं रहती रहती हैं। मीडिया में उनके लुक्स को लेकर कशीदे पढ़े जाते हैं।
फैंस भी उनके हर कदम को फोलो करते नहीं थकते। हाल ही एक्ट्रेस हैली स्टेनफेल्ड को लॉस एंजिल्स में मार्वल की वेबसीरीज हॉकआई (Webseries Hawkeye) के प्रीमियर पर स्पॉट किया गया, जहां सबकी नजरें उनके अंदाज पर ठहर गईं। एक्ट्रेस की उस समय की स्टनिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस (Hailee Steinfeld) ब्लैक ट्यूब टॉप के साथ मैचिंग लोर-लेंथ स्कर्ट में गजब दिख रही हैं। इस लुक को उन्होंने न्यूड मेकअप और लो-पोनी के साथ कंप्लीट किया है। अपने लुक से फैंस को क्रेजी बनाते हुए एक्ट्रेस रेड कारपेट पर अलग-अलग पोज दे रही हैं।
हैली स्टेनफेल्ड (Hailee Steinfeld) की अपकमिंग फिल्म हॉकआई डैगर (Hawkeye Dagger) है। इसके अलावा स्टेनफेल्ड डिजनी सीरीज में जेरेमी रेनर और वेरा फार्मिगा के साथ नजर आएंगी जो 24 नवंबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर हिट होगा। गौरतलब है कि हैली को अलग-अलग फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए नोमिनेट किया जा चुका है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |