अभी BCCI IPL 2021 वर्ल्ड कप को लेकर कई तरह की चुनौतियां का सामना करना पड़ रहा है। अभी बताया जा रहा है कि  ICC ने BCCI को IPL 2021 वर्ल्ड कप के लिए समय दिया है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज किरण मोरे ने एमएस धोनी के भारतीय टीम में शामिल होने की ऐसा किस्सा सुनाया है जिससे करोड़ों के दिलों में राज करने वाले एमएस धोनी के फैंस चौंक जाएंगे।


इंटरनेशनल डेब्यू करने के लिए धोनी को भारतीय टीम में शामिल होने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। पूर्व चीफ सिलेक्टर रहे किरण मोरे ने दावा किया है कि उन्होंने ही धोनी की खोज की और साथ ही धोनी को टीम में शामिल करने के लिए 10 दिन तक मोरे भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को मनाते रहे। कई बार हाथा जोड़ी करने के बाद भी गांगुली नहीं माने थे।

किरण मोरे ने किस्से के बारे में बाते हुए कहा कि उस समय हमें एक ऐसे विकेटकीपर की तलाश थी जो आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सके और राहुल द्रविड़ की जगह ले सके और हमारी तलाश धोनी पर जाकर खत्म हुई। साल 2004 में दलीप ट्रॉफी के फाइनल में धोनी ने खेली धमाकेदार पारी दी थी। दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला में मोरे ने बताया कि "मेरे सहयोगी ने पहले धोनी की बल्लेबाजी देखी थी. फिर मैंने उन्हें जाकर देखा, धोनी ने उस मैच में 170 में से 130 रन बनाए थे।