सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए अब यूथ सारी हदें पार कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक चलती गाड़ी से 500-2000 रुपए का नोट उड़ा रहा था। दरअसल यूट्यूबर जोरावर सिंह कलसी फर्जी वेब सीरीज के एक सीन पर वीडियो बना रहा था। हालांकि अब जोरावर और उसके साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ लकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ेंः जल्द कंगाल होने वाला है एक और मुस्लिम बहुल देश, एक डॉलर की कीमत 100,000 के पार


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुशांत लोक पुलिस स्टेशन में यूट्यूबर जोरावर सिंह कलसी और उसके दोस्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार कलसी ने 2 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील पोस्ट की, जिसमें वह और एक अन्य शाहिद कपूर-स्टारर वेब सीरीज 'फर्जी' के एक सीन को रीक्रिएट कर रहे हैं। 27 सेकेंड के इस वीडियो के सामने आने के बाद गुरुग्राम पुलिस हरकत में आई थी। पुलिस ने बताया कि जोरावर सिंह कलसी के पास से नकली नोट बरामद किए गए हैं और हम कार को भी बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार नोट नकली थे और उन पर मनोरंजन बैंक लिखा हुआ था।

ये भी पढ़ेंः शादी न होने से नाराज युवक ने रचा ड्रामा, पिता को भेजी ऐसी सेल्फी, फोटो देख परिवार में मचा कोहराम


बता दें कि वायरल रील में कलसी अपने साथी से गोल्फ कोर्स रोड के अंडरपास से गुजरते हुए चलती कार से नोट फेंकना शुरू करने के लिए कहता है। इसके बाद नोट फेंके जाते हैं। 24 साल का जोरावर सिंह कलसी मीडिया इन्फ्लुएंसर है, कलसी के यूट्यूब पर 3.51 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर 342K फॉलोअर्स हैं। जोरावर हर महीने एक से दो लाख रुपये तक कमा लेता है। उसकी नेटवर्थ करीब 40 लाख रुपये है। सोशल मीडिया पर वायरल वेबसीरीज के रिक्रिएशन सीन वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर करीब एक लाख से अधिक लोगों ने देखा है।