दिल्ली के गुरुग्राम में फिर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। निर्भया गैंगरैप से दिल्ली अभी तक भी उभर नहीं है। यहां हर दिन लड़कियों रेप की घटनाएं सामने आती है। हाल ही में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। जहां कैब का इंतजार कर रही युवती से कैब वाले ने लिफ्ट दी और बाद मे उसे किडनैप कर लिया। किडनैप करने के बाद युवति के साथ रेप किया है।

पीड़ित युवती ने बताया कि वह एमजी रोड पर कैब के इंतजार में थी। जब कैब आई तो उसमें 3 युवक पहले से ही सवार थे। युवती को बिठाया और पटौदी एरिया में ले गए और गैंगरेप किया। वह बेहोश हो गई तो आरोपी उसी हालात मे छोड़कर भाग गए जब सुबह युवती को होश आया तो शिकायत के लिए मानेसर महिला थाना गई। आरोप में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे दिल्ली जाना था कैब में बैठे तीन लड़कों ने उसे लिफ्ट दी और दिल्ली ले जाने की बजाए बदमाश उसे झज्जर की तरफ ले गए। कैब में पहले से तीन युवक सवार थे। इन लोगों ने युवती को कैब के अंदर बंद कर दिया और एक पेड़ के नीचे बैठकर शराब पी और युवती को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।