नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा 110 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 24 सीटों पर इस समय आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी की बात करें तो AAP 3 सीटों पर आगे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही हिंमत बिस्व सरमा जैसे दिग्गज नेताओं के प्रचार ने जनता को आकर्षित करने का काम किया है।

ये भी पढ़ेंः FIFA World Cup 2022: पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 से रौंदकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के चुनाव परिणाम आज (8 दिसंबर) आ रहा है। राज्यभर में बनाए गए 37 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की जाएगी. विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान हुआ था. वहीं, 5 दिसंबर की शाम को एग्जिट पोल सामने आए और उनमें बीजेपी को भारी बहुमत मिलता दिखा. वहीं, शुरूआती रूझानों को देखते हुए यही कारण है कि गांधीनगर में बीजेपी के राज्य मुख्यालय 'कमलम' में जीत का जश्न मनाने की तैयारी चल रही है.

ये भी पढ़ेंः चौंकिए मतः अगर इस क्लब से जुड़ जाते हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो तो मिलेंगे 17,33,5500000 रुपए

आपको बता दें कि भाजपा कार्यालय कमलम के प्रवेश द्वार को शानदार ढंग से सजाया गया है. इसके अलावा, चुनाव परिणाम को देखने के लिए कार्यकर्ताओं के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि "हम चुनाव जीतने के लिए आश्वस्त हैं. हमने कार्यालय को अच्छे से सजाया है. पार्टी कार्यालय की सफाई भी की गई है क्योंकि कार्यकर्ता (बड़ी संख्या में) कार्यालय आएंगे.