/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/12/08/01-1670461117.jpg)
देश भर की नजर आज गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना पर रहेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गृह राज्य होने के कारण देश भर की नजर आठ दिसंबर को गुजरात की ओर ही होगी। पिछली बार पाटीदार, दलित आंदोलन और किसानों के गुस्से के कारण भाजपा को सौराष्ट्र-कच्छ में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, जिससे कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा था। दक्षिण गुजरात में भाजपा ने हालांकि जबरदस्त जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़ेंः Himachal Election 2022 Results Live: हिमाचल प्रदेश इलेक्शन रिजल्ट लाइव अपडेट
भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी इस बार अपनी पूरी ताकत झोंक दी और मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है। इस चुनाव में 27 साल से राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सामने अपनी सरकार को बनाये रखने की चुनौती है जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को मतदाताओं से परिवर्तन के लिए वोट की अपेक्षा करते देखा गया। गुजरात के राजनीतिक मैदान में इस बार आम आदमी पार्टी भी जोर-शोर से उतरी है और अपनी जीत का दावा कर रही है। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटों के लिए एक दिसंबर को हुए मतदान में करीब 63.31 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया, जो कि पिछली बार वर्ष 2017 के मतदान से 3.48 प्रतिशत कम है।
ये भी पढ़ेंः सावधानः भारत की तरफ बढ़ रहा है खतरनाक चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’, इन राज्यों में मचा सकता है तबाही
दूसरे चरण में उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर पांच दिसंबर को 65.30 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया। यह पिछली बार के मतदान से 4.66 प्रतिशत कम है। मतगणना आठ दिसंबर को होगी। पहले चरण में एक दिसंबर को 89 सीटों पर हुए चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी कांग्रेस के उम्मीदवारों समेत सभी कुल 788 प्रत्याशी मैदान में रह गये थे, जिनमें 70 महिलाएं और 718 पुरुष हैं। दलों की कुल संख्या 39 है। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नौ महिलाएं और 80 पुरुष, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने छह महिलाएं सहित कुल 89 सभी सीटों पर, आम आदमी पार्टी (आप) ने 88, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 57 और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन ने छह सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि 339 निर्दलीय प्रत्याशी में 35 महिलाएं और 304 पुरुष शामिल हैं। दूसरे चरण की 93 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 833 प्रत्याशी मैदान में रह गए थे, जिनमें 764 पुरुष और 69 महिलाएं हैं। इनमें 74 सामान्य, छह अनुसूचित जाति और 13 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटें हैं।
चुनाव में शामिल होने वाले दलों की कुल संख्या 61 है। राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सभी 93 सीटों पर आठ महिला और 85 पुरुष, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने आठ महिलाओं सहित कुल 90 सीटों पर, आम आदमी पार्टी (आप) ने एक महिला सहित सभी 93 सीटों पर, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने चार महिलाओं सहित 44 सीटों पर, गरवी गुजरात पार्टी ने तीन महिलाएं और 22 पुरुष 25 सीटों पर, भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 12 पुरुष और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन ने दो महिलाओं सहित सात सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि 285 निर्दलीय प्रत्याशियों में 21 महिलाएं और 264 पुरुष शामिल हैं। राज्य में पहले चरण में कच्छ की (06), सुरेंद्रनगर की (05), मोरबी (03), राजकोट (08), जामनगर (05), देवभूमि द्वारका (02), पोरबंदर (02), जूनागढ़ (05), गिर सोमनाथ (04), अमरेली (05), भावनगर (07), बोटाद (02) , नर्मदा (02) , भरूच (05), सूरत (16) , तापी (02), डांग (01), नवसारी (04) और वलसाड की (05) सीटों कुल 89 सीटों के लिए 19 जिलों में पहले चरण में कुल 2,39,76,670 मतदाता में से करीब 63.31 प्रतिशत मतदाताओं ने एक दिसंबर को मतदान किया था।
दूसरे चरण के चुनाव के लिए राज्य के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों के 14 जिलों के बनासकांठा की (09), पाटन (04), मेहसाणा (07), साबरकांठा (04), अरवल्ली (03), गांधीनगर (05), अहमदाबाद (21), आणंद (07), खेड़ा (06), महीसागर (03), पंचमहाल (05), दाहोद (06), वड़ोदरा (10) और छोटाउदेपुर की (03) सीटों सहित 14 जिलों में कुल 93 सीटों के लिए दूसरे चरण में 2,51,58,730 मतदाता में से 65.30 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने पांच दिसंबर को मतदान किया था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |