गुजरात में कोरोना की बदतर होती स्थिति के बीच सरकार ने राज्य बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की अगले माह होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। ये परीक्षायें 10 से 25 मई तक होने वाली थी। राज्य सरकार आगामी 15 मई को उस समय की स्थिति की समीक्षा कर परीक्षाओं की नयी थिति के बारे में कोई फैसला लेगी। 

सरकार ने कक्षा एक से नौ और 11 वीं के छात्रों को इस बार बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में भेजने यानी मास प्रमोशन का भी फ़ैसला लिया है। ज्ञातव्य है कि कोरोना की दूसरी और अधिक तीव्र लहर के चलते राज्य में ऑफ़ लाइन शिक्षण पूरी तरह बंद है। सीबीएसई बोर्ड ने अपनी 10 वीं और 12 वीं की परीक्षायें पहले ही स्थगित कर दी थीं। 

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रिकॉर्ड दो लाख नये मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,00,739 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 40 लाख 74 हजार 564 हो गयी है। वहीं इस दौरान 93,528 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,24,29,564 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 14 लाख को पार कर 14,71,877 हो गये हैं। 

इसी अवधि में 1038 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढकऱ 1,73,123 हो गयी है। देश में रिकवरी दर घटकर 88.31 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढकऱ 10.46 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.23 फीसदी रह गयी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 19,050 बढकऱ 6,13,635 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 39,624 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 29,05,721 पहुंच गयी है जबकि 278 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढकऱ 58,804 हो गया है।