/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/12/gujarat-baby-left-at-cow-shed-1634017030.jpg)
गुजरात (Gujarat) के गांधीनगर से एक ऐसी सनसनीखेज खबर आई जिसको लेकर हर कोई हैरान है। यहां पेठापुर में स्थित स्वामी नारायण गौशाला के बाहर एक बच्चा समेत बैग में बंद उसकी मां की लाश (Murder of Wife) मिली है। लेकिन जब इस घटना का राज खुला तो पुलिस के भी होश उड़ गए।
खबर है कि 8 अक्टूबर की रात को 9 बजे एक आदमी बड़ी खामोशी से बच्चे को गौशाला के गेट (Baby at Gausala) के अंदर सड़क पर रखकर भाग गया। इसके बाद गौशाला के कुछ कर्मचारियों को किसी बच्चे के रोने की आवाज आई। वो बच्चे को उठाकर गौशाला ले आए। इसके बाद आस-पास बच्चे की मां की तलाश की गई लेकिन कोई नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई।
यह भी पढ़ें— BJP नेता का बड़ा बयान, महिलाएं इस वजह से नहीं कर रहीं बच्चे पैदा
सुबह सोशल मीडिया (Social Media) पर बच्चे का वीडियो और तस्वीर गुजरात में वायरल हो गई। इसके बाद बच्चे के मां-बाप को ढूंढ़ने के लिए पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इसके बाद गांधीनगर पुलिस के करीब 85 पुलिसवालों की 14 अलग-अलग टीम बनाई गई। पुलिस ने सबसे पहले गौशाला के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और आख़िरकार पुलिस को पहली कामयाबी मिली। ये कामयाबी एक सेंट्रो कार थी जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर से उसके मालिक का पता लगाया गया। यह मालिक सचिन दीक्षित निकला।
पुलिस (Gujarat Police) ने सचिन के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया तो पता चला कि वो राजस्थान में कोटा में है। पुलिस की टीम ने सचिन को फ़ोन किया उसे बच्चे के बारे में बताया। सचिन ने मान लिया कि वो उसी का बच्चा है। फिर उसने बताया कि उसका नाम शिवांश है।
इसके बाद राजस्थान पुलिस की मदद से सचिन को पुलिस ने कोटा में ही रोक कर हिरासत में ले लिया। वो अपनी पत्नी चार साल के बेटे और मां-बाप के साथ था और उसी सेंट्रो कार में दशहरा मनाने उत्तर प्रदेश जा रहा था।
पुलिस ने उसके बढ़ोदरा स्थिर घर तलाशी ली तो किचन में एक बोरा मिला जिसको खोलते ही पुलिसवालों के होश उड़ गए। बैग के अंदर एक महिला की लाश (Death Body in Bag) थी। यह लाश मेहंदी उर्फ़ हिना नाम की एक लड़की की थी जो सचिन के साथ काम करती थी दोनों के बीच रिलेशनशिप था। इसके बाद हिना उस पर शादी का दबाव बनाती थी, लेकिन सचिन उसें गला दबाकर मार डाला। इसके बाद बेटे को गौशाला छोड़ आया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |