गुजरात विधानसभा चुनाव परिणामों में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है। अभी तक मिले आंकड़ों के अनुसार भाजपा 158 सीटें जीतती नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस के खाते में 15 और आप के हिस्से में 6 सीटें आती नजर आ रही हैं। वहीं 3 सीटों पर निर्दलीय अपनी बढ़त बना चुके हैं। वहीं गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल ने कहा कि 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे गुजरात के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।

ये भी पढ़ेंः Gujarat Election Result: पेटलाद सीट पर बीजेपी के कमलेशभाई पटेल 17954 वोटों से जीते, कांग्रेस को दिया झटका


गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, कई सालों से विपक्ष ने गुजरात की धरती और लोगों को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज फिर से जनता ने ये प्रमाण पत्र दे दिया है कि गुजरात की जनता और भाजपा विश्व की सर्वश्रेष्ट जोड़ी है। इस चुनाव में भी विपक्ष ने मेरी इस धरती को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और जनता ने जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लोगों का जनादेश ये स्पष्ट करता है कि यहां गुजरात और देश को तोड़ने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है।

ये भी पढ़ेंः शिवराज सिंह का राहुल गांधी पर तंज, कहाः कहीं ‘कांग्रेस खोजो यात्रा’ ना निकालनी पड़े


कांग्रेस प्रत्याशी ललित वसोया का आरोप है कि आप ने कांग्रेस के वोटों में सेंध लगाकर बीजेपी की 'बी' टीम के तौर पर काम किया। इससे भाजपा को 150 सीटों को पार करने में मदद मिली। हैरानी की बात यह है कि गुजरात में पहली बार आक्रामक तरीके से चुनाव लड़ने वाली आप को अब तक 12 फीसदी वोट मिले हैं और उसके उम्मीदवार छह सीटों पर आगे चल रहे हैं।