गुजरात विधानसभा चुनाव के अब तक आए रुझानों में साफ हो गया है कि यहां भाजपा की सरकार बनने जा रही है। तमाम एग्जिट पोल ने पहले ही अनुमान लगाया है कि इस बार भाजपा की जीत का नया रिकॉर्ड बनेगा। यही नहीं पिछले कई चुनावों से ज्यादा सीटें मिलने का भी अनुमान है।  

ये भी पढ़ेंः यूपी में भाजपा को लगा झटकाः मैनपुरी, रामपुर में सपा आगे और खतौली में भी BJP पिछड़ी


182 सीटों वाले गुजरात में इस बार कुल 1621 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा से लेकर गुजरात सरकार के कई मंत्री तक की किस्मत भी दांव पर है। इसके अलावा आज ही पाटीदार आंदोलन चलाने वाले हार्दिक पटेल, आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी, कांग्रेस नेता इंद्रनील राजगुरू जैसे दिग्गज नेताओं के भाग्य का भी फैसला हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः मनीष सिसोदिया का बड़ा दावाः आम आदमी पार्टी अब बन चुकी है राष्ट्रीय पार्टी


सीट प्रत्याशी आगे/पीछे
घाटलोडिया भूपेंद्र पटेल (भाजपा) आगे
वीरमगाम हार्दिक पटेल  (भाजपा) आगे
खंभालिया इसुदान गढ़वी (आप) आगे
जामनगर रिवाबा जडेजा (भाजपा) आगे
राजकोट पूर्व इंद्रनील राजगुरु (कांग्रेस) पीछे
कतारगाम गोपाल इटालिया (आप) पीछे
वडगाम जिग्नेश मेवाणी (कांग्रेस) पीछे
गांधीनगर दक्षिण अल्पेश ठाकोर (भाजपा) आगे
मोरबी कांतिलाल अमृतिया (भाजपा) आगे
भावनगर पश्चिम जीतेंद्र भाई उर्फ जीतू वाघाणी (भाजपा) आगे