/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/12/08/01-1670474544.jpg)
गुजरात विधानसभा रिजल्ट के शुरुआती रुझान आ रहे हैं। गुजरात में बीजेपी रुझानों में बड़ी बढ़त बनाती दिख रही है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के कड़ी टक्कर दिख रही है। एग्जिट पोल्स के अनुमानों में दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार की भविष्यवाणी की गई है। इस बीच दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर जनता को बधाई दी है। गौरतलब है कि आप को गुजरात में 14 फीसदी से ज्यादा वोट मिलते दिख रहे हैं। पार्टी की पंजाब और दिल्ली में सरकार है। साथ ही गोवा में उसके दो विधायक भी हैं।
ये भी पढ़ेंः Gujarat Assembly Election Result: गुजरात में भाजपा को मिला बंपर बहुमत, एक बार फिर चली मोदी लहर
गुजरात की जनता के वोट से आम आदमी पार्टी आज राष्ट्रीय पार्टी बन रही है.
— Manish Sisodia (@msisodia) December 8, 2022
शिक्षा और स्वास्थ्य की राजनीति पहली बार राष्ट्रीय राजनीति में पहचान बना रही है.
इसके लिए पूरे देश को बधाई.
ये भी पढ़ेंः गुजरात में काम आया हिंमता बिस्व का प्रचार, भाजपा को बहुमत! 110 सीटों पर चल रही आगे
बता दें कि दिल्ली, पंजाब और गोवा में पहले से ही राज्य पार्टी के रूप में मान्यता प्राप्त करके आप राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने से सिर्फ एक राज्य दूर है। एक राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए, एक राजनीतिक संगठन को कम से कम चार राज्यों में मान्यता प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। राज्य पार्टी के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए किसी दल को राज्य की कम से कम दो सीट पर जीत और विधानसभा चुनाव में छह प्रतिशत वोट हासिल करने की आवश्यकता होती है। दूसरे शब्दों में कहें तो राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिये आप को आज दो सीट पर जीत और छह प्रतिशत मत हासिल करने की जरूरत है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |