श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले (Anantnag district of South Kashmir) में सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के बंकर पर ग्रेनेड से हमला (Grenade attack) हुआ। प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। 

पिछले 24 घंटों के दौरान क्षेत्र में दूसरा ग्रेनेड हमला है। उन्होंने कहा कि ग्रेनेड का लक्ष्य चूक गया और इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ। प्रवक्ता ने कहा कि ग्रेनेड बिजबेहारा के सीआरपीएफ 90 बटालियन की ओर फेंका गया था। 

उन्होंने कहा, 'विस्फोट में किसी के घायल की कोई रिपोर्ट नहीं है।' घटना के उपरांत तुरंत ही इलाके की घेराबंदी की गयी और अभियान में हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि रविवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में ग्रेनेड हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।