गोरखपुर। पिता के रुपये देने से इन्कार करने पर एक बेटा कातिल बन गया। बेटे ने पिता के रुपये न देने पर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद बेटे ने धड़ से सिर अलग कर दिया। वारदात के बाद शव को ट्राली बैग में रखकर सूर्य विहार कालोनी में फेंक दिया। इसके बाद घर में खून व पिता के गायब होने पर छोटे भाई इसकी सूचना पुलिस को दी। आरोपी को हिरासत में लेकर तिवारीपुर थाना पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने शव बरामद किया।

यह भी पढ़े : दिल्ली-गुरुग्राम के बीच 90 दिन के लिए बंद होगा एनएच 48, सफर पर निकलने से पहले देख ले वैकल्पिक रूट्स

सूर्यकुंड आवास विकास कालोनी में रहने वाले 62 वर्षीय मधुर मुरली गुप्ता अपने घर में हार्डवेयर की दुकान चलाते थे। पत्नी की एक वर्ष पहले मौत हो गई थी। बड़े पुत्र प्रिंस गुप्ता उर्फ संतोष और छोटे पुत्र प्रशांत व मां के साथ घर पर रहते थे। आर्थिक तंगी से जूझ रहा बड़ा बेटा प्रिंस, पिता से रुपये मांग रहा था।

पहले भी प्रिंस रोजगार शुरू करने के लिए कई बार रुपये लेकर खर्च कर चुका था। इसलिए पिता ने रुपये देने से इन्कार कर दिया। शनिवार की रात में नौ बजे घर पर मधुर मुरली अकेले थे। प्रशांत दोस्तों के साथ घूमने और मां छोटे पुत्र के पास गई थी। रुपये न देने की बात पर कहासुनी हुई इसके बाद प्रिंस गुप्ता उर्फ संतोष ने धारदार हथियार से पिता का गला रेतकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़े : रमजान में नहीं सुन सकेंगे अजान! सरकार ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर पर लगाया बैन

पिता की मौत होने के बाद सिर से धड़ अलग करने के बाद ट्राली बैग में रखकर सूर्य विहार कालोनी में नाली के पास ले जाकर फेंक दिया। पिता के न होने पर पूछा तो जानकारी होने से इन्कार कर दिया। कमरे में रखा ट्राली बैग गायब होने पर संदेह हुआ तो पुलिस को सूचना दी।