/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/09/07/recharge-plan-1599460660.jpg)
Reliance Jio के कुछ मंथली प्लान्स बाजार में दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं। कंपनी अपने ग्राहकों को अलग-अलग तरह के प्रीपेड प्लान्स उपलब्ध कराती है। कंपनी एक 349 रुपये वाला प्लान भी ऑफर करती है। इस प्लान में जियो रोज 3GB डेटा अपने ग्राहकों को देता है।
जियो के 349 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। इस वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को इस प्लान में रोज 3GB डेटा, फ्री ऑन-नेट कॉलिंग, ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट्स, रोज 100SMS और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
जियो द्वारा इस प्लान में दिया जा रहा 3GB डेटा बहुत सारे यूजर्स के लिए काफी होता है। इतना डेटा उन यूजर्स के लिए भी काफी है जो फोन में रेगुलर तौर पर थोड़ा बहुत वीडियो देखते ही हैं। एयरटेल और Vi द्वारा इस प्लान के कंपटीशन में ऐसा प्लान लाया जाना बाकी है।
हालांकि, एयरटेल जियो के 349 रुपये वाले प्लान के मुकाबले में एक ऐसा ही 398 रुपये वाला प्लान ऑफर करता है। एयरटेल और Vi फिलहाल पोस्टपेड प्लान्स पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
जियो अपने ग्राहकों को 3GB डेली डेटा वाले दो और प्लान्स भी ऑफर करता है। ये प्लान्स 401 रुपये और 999 रुपये वाले हैं। 401 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इस प्लान में भी 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। इस दौरान ग्राहकों को रोज 3GB डेटा (एडिशनल 6GB डेटा भी), फ्री ऑन-नेट कॉलिंग और ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट्स और रोज 100SMS दिए जाते हैं। साथ ही इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को दिया जाता है। खास बात ये है कि इस प्लान में 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
अंत में 999 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें रोज 3GB डेटा, ऑन-नेट फ्री कॉलिंग, ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 3,000 मिनट्स और रोज 100SMS दिए जाते हैं। साथ ही इस प्लान में भी जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को मिलता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |