/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/11/yogi-adityanath-1636622128.jpg)
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने बेटियों के हक को बड़ा ऐलान किया है। अब मृतक आश्रित कोटे से विवाहित बेटियों को सरकारी नौकरी (Govt JOb) दी जाएगी। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रदेश में अभी तक मृतक आश्रित कोटे के तहत अनुकंपा के आधार पर पुत्र, विवाहित पुत्र व अविवाहित बेटियों को नौकरी दी जाती थी।
मुख्यमंत्री ने इस मामले का संज्ञान लिया और पुरानी व्यवस्था में संशोधन करने पर सहमति बनी कि कुटुंब की परिभाषा में विवाहित पुत्रियों को भी जोड़ दिया जाए। योगी सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश के सरकारी विभागों में अब अनुकंपा के आधार पर विवाहित बेटियों को नौकरी मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
यूपी सरकार (up govt) पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारकों को मार्च, 2022 तक निशुल्क राशन देगी। राशन के साथ एक किलो चना, एक लीटर खाद्य तेल, और एक किलो आयोडाइज्ड नमक भी दिया जाता रहेगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |