/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/18/oxymeter-1621331856.jpg)
Corona के बढ़ते मामलों पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत अब मरीजों को घर पर दवाइयां और Oxymeter मिलेंगे। यह फैसला जम्मू—कश्मीर सरकार ने लिया है। सरकार ने इनकी मुफ्त होम डिलीवरी शुरू कर दी है। जम्मू में न केवल तेजी से फैल रहा करोना संक्रमण प्रशासन के लिए एक चुनौती बना हुआ है, बल्कि इस महामारी से मारे गए लोगों का आंकड़ा भी लगातार जम्मू संभाग में बढ़ रहा है।
जहां एक तरफ प्रशासन ने दिल्ली से स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम बुलवाकर जम्मू में लगातार फैल रही इस महामारी के कारणों का पता लगाने के लिए बुलाई है, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन भी रोजाना नए नए कदम उठाकर इस महामारी को रोकने का प्रयास कर रही है। इसी तरह के एक नए प्रयास में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोरोना पीड़ित मरीज़ों तक कोविड केअर किट की होम डिलीवरी शुरू की है। जम्मू के डीएम अंशुल गर्ग के मुताबिक प्रदेश के एलजी मनोज सिन्हा के आदेशों पर जम्मू कश्मीर स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल सप्लाईज विभाग ने यह करोना केअर किट तैयार की है। इस किट में एक ऑक्सीमेटर के साथ-साथ उन जरूरी दवाइयों को रखा गया है जो करोना संक्रमण के दौरान मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन करोना केअर किट को जम्मू संभाग के दसों जिलों में संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है और वह अधिकारी इन किट्स को करोना मरीजों तक पहुंचा रहे हैं। अंशुल गर्ग के मुताबिक इस किट को उन मरीजों तक पहुंचाया जा रहा है जो मरीज करोना कर्फ्यू के दौरान घरों से बाहर नहीं निकल सकते। ऐसे में इन मरीजों को एक हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके यह किट मंगवानी होती है। उन्होंने कहा कि इन किट्स को मरीजों तक पहुंचाने की जिम्मेदार संबंधित तहसीलदारों को सौंपी गई है। वही करोना कर्फ्यू के दौरान घरों से बाहर निकलने में असमर्थ लोगों के घरों पर जब प्रशासन के लोग एक किट लेकर पहुंच रहे हैं तो लोग उन्हें दुआएं दे रहे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |