
सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। रेलवे, पुलिस और इन अन्य विभागों में इस समय बंपर वैकेंसी निकली हुई है। रेलवे में सैकड़ों पदों पर वैकेंसी हैं। इसके अलावा बिहार पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियां होनी हैं। वहीं, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में हजारों पदों पर भर्तियां की जानी है। अलग-अलग विभागों में निकले इन पदों पर योग्यता अलग-अलग है। ऐसे में आप अपनी योग्यता के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं। आइये जानते हैं इन सभी भर्तियों के बारे में।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने डाटा एंट्री ऑपरेटर, कनिष्ठ सहायक और कनिष्ठ सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर वैकेंसी निकाली थी। इन पदों पर अभी भी ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2020 है। इस भर्ती के जरिए 749 पदों को भरा जाएगा।
Tweets by dailynews360
दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। भर्ती असिस्टेंट लोको पायलट (ALP), टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, सीनियर कॉमर्शियल सह टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जेई (वर्क्स), जेई (पी वे), जेई (सिग्नल) औैर जेई (टेले) के कुल 617 पदों पर की जाएगी।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) वर्क सुपरवाइजर, कारपेंटर, ऑटो डीजल मैकेनिक, रिस्पेशनिस्ट-कम टेलोफोनिक ऑपरेटर, जूनियर मैकेनिक, सेक्शन ऑफिसर, फाइल इंस्ट्रक्टर समेत विभिन्न पदों पर भर्तियां करने वाला है। भर्ती के जरिए 1137 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर 17 अप्रैल 2020 तक आवेदन किया जा सकता है।
बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तिया करने वाला है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 30 मार्च 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के तहत 133 पदों को भरा जाएगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर रहे युवाओं की आयु सीमा 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। भर्ती की परीक्षा में 2 अलग-अलग परीक्षाएं होंगी. ये दोनों परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव टाइप होगी। लिखिता परीक्षा के अलावा कम्प्यूटर का टेस्ट भी होगा।
Follow @dailynews360
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |