बिहार में तीन साल का ग्रेजुएशन पूरा कर चुके युवाओं के लिए बंपर सरकारी नौकरियां निकाली गई हैं। बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन (COMFED) में ग्रेजुएट्स के लिए वैकेंसी निकली है। बिहार डेयरी कंपनी सुधा (Sudha) की वेबसाइट sudha.coop के जरिए इसके लिए आवेदन करना है।

पद नाम एवं संख्या
अकाउंट्स असिस्टेंट - 39 पद
मार्केटिंग असिस्टेंट - 31 पद
प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट - 72 पद
कुल पदों की संख्या - 142

पे स्केल - इन सभी पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को बिहार सरकार लेवल-4 के अनुसार अच्छी सैलरी मिलेगी।

आवेदन की जानकारी
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने होंगे। आवेदन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2020 से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 नवंबर 2020 है।

आवेदन शुल्क - सामान्य, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 700 रुपये। एससी, एसटी के लिए 350 रुपये। इसका भुगतान एसबीआई नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

जरूरी योग्यताएं
साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स.. किसी भी संकाय में ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

कैसे होगा सेलेक्शन - लिखित परीक्षा / इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा।

यहां देखें नोटिफिकेशन—
http://www.sudha.coop/DataFiles/CMS/file/adv%20for%20asst.pdf?_ga=2.192566250.1959976033.1603433151-1508169294.1585287449