नई दिल्ली। आज के समय में सड़कों पर दौड़ रही गाड़ियों से इतना ज्यादा प्रदूषण होता है कि हमारा पर्यावरण बदल रहा है. कार्बन की वजह से पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में दुनिया के कई देश अलग-अलग तरीकों से पर्यावरण बचाने और कार्बन उत्सर्जन पर रोक लगाने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं. इन्हीं में से एक तरीका साइकिल को बढ़ावा देना है. इसका मतलब ये है कि आप कार या बाइक की जगह साइकिल से सफर करें. इसके लिए दुनिया के कुछ देशों ने साइकिलिंग स्कीम को लागू करने का शानदार तरीका निकाला है. इसके तहत लोगों को कई तरह के फायदे दिए जाते हैं.

यह भी पढ़ें : अब रोबोट भी हुए बेरोजगार, जानिए Google ने क्या नया बखेड़ा कर दिया

साइकिल से ऑफिस जाने पर दिए जाते हैं पैसे

आपको बता दें कि यूरोपीय देश बेल्जियम में लोगों को साइकिल से ऑफिस जाने पर पैसे दिए जाते हैं. अब 1 मई 2023 से साइकिल से कार्यालय जाने पर दिए जाने वाले पैसे में 0.27 यूरो की बढ़ोतरी की जा रही है. लोगों को ये पैसे पर किलोमीटर के हिसाब से मिलते हैं. वहीं, नीदरलैंड में भी साइकिल से कार्यालय जाने वालों को सालाना पैसे मिलते हैं. इस देश में रोज 10 किलोमीटर साइकिल चलाने वाले को साल भर में 480 यूरो यानी भारतीय रुपये में करीब 41 हजार 916 रुपये सरकार की तरफ से दिए जाते हैं. वहीं, इटली में भी साइकिल से ऑफिस जाने वाले लोगों को लगभग 25 यूरो मिलते हैं.

यह भी पढ़ें : होली पर घर जाने वाले हो जाएं खुश! इस ऐप से मिलेगा ट्रेन का गारंटीड कंफर्म टिकट

साइकिल चलाने पर टैक्स में छूट

ब्रिटेन में साइकिल से कार्यालय जाने के लिए स्कीम है जिसके तहत कंपनियां एंप्लॉयज को साइकिल खरीद कर देती हैं. इसके लिए कर्मचारियों को मंथली पेमेंट किया जाता है. इसके तहत उन्हें टैक्स में छूट भी दी जाती है. इस छूट के जरिए वो लगभग 32 फ़ीसदी टैक्स का पैसा बचा लेते हैं. लक्जमबर्ग देश में साइकिल या ई-बाइक खरीदने पर उसकी कीमत में 50 फ़ीसदी तक की छूट दी जाती है.