नई दिल्ली। देश में नागरिकों की भलाई के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कई येाजनाएं चलाई जाती हैं. इसी के तहत एक योजना महिलाओं के लिए भी है जिसके तहत सरकार की तरफ से उन्हें हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. ऐसे आइए जानते हैं कि किन महिलाओं को प्रत्येक माह 1000 रुपये का तोहफा दिया जा रहा है और इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : होली पर गर्भवती महिलाएं भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां, पड़ सकते हैं लेने के देने

सरकार ने शुरू की ये खास योजना

मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए यह घोषणा की है. इसके तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. यह सरकार की लाडली बहन योजना है. इसका फायदा महिलाओं को काफी फायदा होगा. यह योजना खासतौर पर महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए बनाई गई है. इससे महिलाओं को घर चलाने मे आसनी होगी.

ये है लाडली बहना योजना

यह योजना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं को सशक्त और मजबूत  बनाने के लिए बनाई गई है. महिलाएं बिना किसी सहायता के मिलने वाली राशि से अपना घर चला सकती हैं. यह योजना उन महिलाओं के लिए चलाई गई है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जिनके पास पांच एकड़ या इससे कम जमीन है. महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए यह योजना लाडली बहना योजना शुरू की गई है.

यह भी पढ़ें : होली पर खाने की मीठास दोगुनी में कर देगा ये मालपुआ, जानिए बनाने की मजेदार रेसिपी

ऐसी महिलाएं ले समती है योजना का लाभ-

— इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश की महिलाएं ही उठा सकती हैं.

— आवेदन के लिए महिलाओं की आयु 23 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

— स्कूल या कॉलेज में पढ़ने वाली महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

— यह विशेष योजना केवल पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं के लिए बनाई गई है.

— 10 जून से बहनों के खातों में पैसा आना शुरू हो जाएगा.

— आवेदन के लिए अधिकारियों की टीम गांव-गांव जाएगी.

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज—

1. आधार कार्ड

2. पासपोर्ट साइज  फोटो

3. बैंक खाते की डीटेल्स

4. मोबाइल नंबर

5. निवास प्रमाण पत्र

6. जन्म प्रमाण पत्र

ऐसे कैसे करें

इस योजना मे आवेदन के लिए सरकार जगह-जगह कैंप लगवाएगी आप वहां जाकर इस योजना का फॉर्म भरकर भी इस योजना मे आवेदन कर सकती है.