हरियाणा सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते सावधानी बरतने के लिए महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा अभियान के तहत लाकडाउन दो सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है।  हरियाणा के मुख्य सचिव विजयवर्धन ने एक आदेश जारी कर 20 सितंबर तक लाकडाउन की अवधि बढ़ाई है। 

ट्वीटर पर जारी सूचना के अनुसार, हरियाणा सरकार ने महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि 20 सितंबर 2021 सुबह 5 बजे तक बढ़ाई।  मुख्य सचिव विजयवर्धन ने सभी जिला उपायुक्तों व हरियाणा पुलिस महानिदेशक को आदेश जारी किए।  

मुख्य सचिव ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने जिलों में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को प्रोटोकाल अपनाने के लिए प्रेरित करें।  मुख्य सचिव ने आवासीय विश्वविद्यालयों के उप कुलपतियों को निर्देश दिए हैं कि वह 15 अक्टूबर तक आनलाइन कक्षाएं चलवाएं। साथ ही आइटीआइ में डाउट क्लास और प्रेक्टिकल कक्षाओं के संचालन की अनुमति प्रदान कर दी गई है. बाकी दिशा-निर्देश पहले की तरह ही रहेंगे। 

राज्य में रेस्तरां, बार, माल, क्लब हाउस और दुकानें खोलने की इजाजत है।  पहले जिन गतिविधियों की अनुमति थी, उनमें विभिन्न विश्वविद्यालयों, संस्थानों या सरकारी विभागों द्वारा आयोजित प्रवेश या भर्ती परीक्षाएं करवाने की अनुमति है।  आदेश में कहा गया कि फिजिकल दूरी, साफ-सफाई और बैठने की क्षमता के संबंध में सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।