सरकार का ने बड़ा आदेश जारी किया है जिसके तहत ऑफिस आॅवर्स में कर्मचारियों को स्मार्ट वॉच (Smart Watch) पहननी होगी। यह ऐलान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने किया है। उन्होंने सोहना के सर्माथला गांव में विकास रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में ऑफिस टाइम के दौरान सरकारी अधिकारियों (Govt Employees) की उपस्थिति और आवाजाही पर नजर रखने के लिए जल्द ही स्मार्टवॉच उपलब्ध दी जाएंगी। इसके जरिए सरकारी अधिकारियों की ऑफिस आवर के दौरान लोकेशन को ट्रैक किया जा सकेगा। इसके अलावा कर्मचारी इस वॉच से ही अपनी हाजिरी लगाएंगे।

यह भी पढ़ें— इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाएंगी दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति की बेटी, जानिए क्यों


मुख्यमंत्री ने कहा कि GPS वाली ये स्मार्टवॉच (GPS-enabled smartwatches ) बायोमेट्रिक एंट्री मशीन (Biometric Attendance System) की जगह लेगी। हालांकि कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus) के कारण बायोमेट्रिक एंट्री मशीनों को बंद कर दिया गया है।

गौरतलब है कि ऑफिस आने वाले सरकारी कर्मचारियों को बायोमेट्रिक मशीन के जरिए एंट्री करनी होती थी। लेकिन अब स्मार्टवॉच का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे पहले, सरकारी अधिकारी सप्ताह में एक बार कार्यालय जाते थे और सभी कार्य दिवसों के लिए अपनी एंट्री दर्ज करते थे।