
होजाई । गत 14 जनवरी को आयोजित 8वीं सब-जूनियर राष्टीय हॉकी टूर्नामेंट के समापन समारोह में उपस्थित मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि असम के हॉकी खिलाडियों ने इतिहास में पहली बार जीत हासिल की है।
Spectacular performance by Assam as they beat Rajasthan 3-2 in the final of @TheHockeyIndia 8th Sub Junior Men National Championship 2018 in Hojai. Many congratulations. Keep it up! pic.twitter.com/U3RVcXouqd
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) January 14, 2018
इन्हें असम सरकार द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा तथा राज्य में खेल के बढ़ावा देने के उहेश्य से राष्टीय स्वर्ण, रजत एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमश: एक करोड़, 50 लाख एवं 25 लाख रुपए अनुदान दिया जाएगा ।
इसके साथ ही खिलाडियों के आजीविका हेतु एसीएस स्तर की नौकरी भी प्रदान की जाएगी । उन्होंने होजाई में खेल को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम, मैदान को राष्टीय स्तर का बनाने का आश्वासन भी दिया । इस अवसर पर हॉकी के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय स्तर के उच्चपदस्थ अधिकारी उपस्थित थे ।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |