/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2017/09/08/gorkhaland-movement-2-1504885720.jpg)
कर्सियांग । गोरामुमो के सोनदा-टुंग समष्टि में मंगलवार को टुंग शाखा के गोरखा राष्ट्रीय नारी संगठन का अध्यक्ष मुन्ना लामा के आवास में रूपा तमांग की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने सांगठनिक गतिविधियों व क्रियाकलापों पर चर्चा करते हुए कहा कि दार्जिलिंग पहाड़ के वर्तमान परिस्थिति को देखने से छठी अनुसूची से अच्छी व्यवस्था और कुछ हो तो गोरामुमो निस्वार्थ रूप से साथ देगा। परंतु वह व्यवस्था एक-दो व्यक्तियों के स्वार्थ व विकास के लिए नहीं,बल्कि संपूर्ण गोरखा जाति के हित में होना आवश्यक है।
वक्ताओं ने कहा कि गोरखालैंड आंदोलन में एक सौ प्रतिशत जनता ने साथ दिया था। परंतु कोई उपलब्धि नहीं होना गोरखा जाति के भाग्य के लिए विडंबना है। उन्होंने नेतृत्व करनेवाले नेताओं के क्षमता में कमी करार देते हुए संपूर्ण जनता से इस पर ध्यान देने का आह्वान भी किया।
उन्होंने कहा कि यदि गोरखालैंड प्राप्त करना हो तो हमें संविधान के बाहर रहकर नहीं,बल्कि संविधान के अंदर रहकर ही संघर्ष करना पडेगा। छठी अनुसूची के जरिये ही हम गोरखालैंड तक पहुंच सकते हैं। विगत में सुभाष घीसिंग द्वारा आरंभ किये गये गोरखालैंड आंदोलन रूपये व कुर्सी के लिए नहीं किया गया था, वह तो संपूर्ण गोरखा जाति के उन्मुक्त के लिए था। परंतु कुछेक स्वार्थी व्यक्तियों द्वारा विश्वासघात करने के कारण वह आंदोलन विफल हुआ था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |