आतंकी संगठनों (terrorist organization) पर अब टेक्नो कंपनियां भी नकेल कसती नजर आ रही हैं। 

पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद (Terrorist organization Jaish-e-Mohammed) के ऐप 'अच्छी बातें' को गूगल प्लेस्टोर ने हटा दिया है। 

जानकारी के मुताबिक ऐप के तार सीधे तौर पर जैश सरगना मसूद अजहर (Jaish chief Masood Azhar) से जुड़े थे। एक ब्लॉग पेज भी बनाया था जो ऐप के विवरण वाले पेज से हाइपरलिंक था। इसमें एक पेज पर मसूद अजहर की लिखी किताबें भी थीं। 

मीडिया रिपोट्र्स में इस बात का खुलासा होने के बाद गूगल ने इसे अपने प्लेस्टोर से हटा दिया है। ऐप हटाए जाने तक इसे 5000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था।