/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/14/google-pixel-smartphone-1623673557.jpg)
अगर आप दमदार फीचर्स वाला धांसू स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यही मौका है। गूगल अपना शानदार स्मार्टफोन बेहद कम दामों में बेच रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर Google Pixel 4a स्मार्टफोन अब तक की सबसे कम कीमत पर बिक रहा है। फ्लिपकार्ट मोबाइल सेल में इस फोन पर 5000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन पर इंस्टेंट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है। स्मार्टफोन को भारत में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। तो आइए जानते हैं फोन को आप कम से कम किस कीमत पर ले पाएंगे।
लॉन्चिंग के समय गूगल पिक्सल फोन की भारत में कीमत 31,999 रुपये थी। फ्लिपकार्ट इस फोन पर 15 फीसदी का डिस्काउंट (5000 रुपये) दे रहा है, जिसके बाद फोन को 26,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं, SBI क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी कैशबैक (1000 रुपये तक) अलग से दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन पर 15,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है। यानी आप पुराना फोन एक्सचेंज कर सकते हैं।
गूगल पिक्सल फोन अपनी शानदार क्वालिटी और कैमरा परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। गूगल पिक्सल 4ए डिवाइस में 5.81-इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया गया है।
Google Pixel 4a में फोटोग्राफी के लिए f/1.7 अपर्चर के साथ 12MP का रियर कैमरा दिया गया है। यह कैमरा LED फ्लैश, डुअल PD ऑटोफोकस और 4k वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है। कैमरे फीचर्स में डुअल एक्सपोज़र कंट्रोल के साथ HDR+, पोर्ट्रेट मोड, टॉप शॉट, एस्ट्रोफोटोग्राफी के लिए नाइट साइट और फ़्यूज्ड वीडियो स्टेबलाइजेशन शामिल हैं। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3140mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |