Google ने Nearby Share फीचर लॉन्च किया है जिससें सिर्फ 1 क्लिक पर फाइल शेयर की जा सकती है। यह नया फीचर ऐपल के एयरड्रोप (AirDrop) की तर्ज पर लाया गया है। यह एक इनबिल्ट फीचर होगा जिसकी मदद से दो ऐंड्रॉयड डिवाइसेस में तेजी से फाइल और एप्स शेयर की जा सकेगी।

कंपनी के अनुसार, शुरुआत में इसे चुनिंदा गूगल पिक्सल और सैमसंग डिवाइस के लिए रिलीज किया गया है। लेकिन आने वाले दिनों में यह फीचर ऐंड्रॉयड 6.0 से ऊपर के वर्जन वाले सभी डिवाइस पर काम करेगा। इस ऐप को पॉप्युलर ऐप Shareit का अलटरनेटिव भी कहा जा सकता है, जिसे गूगल ने चाइनीज ऐप के बैन के बाद भारत में लॉन्च किया है। हालांकि लोगों के मन में ये सवाल जरूर है कि गूगल का Nearby Share किस तरह अलग होगा।

खबर है कि गूगल की इस इनबिल्ट ऐप के जरिए आप फाइल्स, फोटोज, विडियोज और लिंक्स आदि शेयर कर सकते हैं। खास बात होगी कि यह किसी एक ब्रैंड के स्मार्टफोन पर नहीं, बल्कि सभी ऐंड्रॉयड डिवाइस पर काम करेगा। इसके अलावा गूगल ने यूजर की प्रीवेसी का खास ख्याल रखते हुए सेंडर और रिसीवर की जानकारी को पूरी तरह एनक्रिप्टेड किया है। इस फीचर के लिए बस आपको अपना प्ले स्टोर अपडेट करना होगा।