/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/15/VVVVVVVVVVVVVVVV-1602746184.jpg)
दुनिया में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है। इस महामारी के बढ़ते प्रकोप से अब तक लाखों लोगों ने जान गंवा दी है। भारत देश की बात करें तो यहां डेढ़ लाख से ज्यादा लोग मर चुके हैं। इसकी वैक्सीन हर देश बना रहा है लेकिन कोरोना को वैक्सीन मात नहीं दे पा रही है। इसी बीच रूस से एक अच्छी खबर आ रही है, जिसने पहले ही अपनी Sputnik-V नाम की कोरोना वैक्सीन तैयारी की और सफल भी रही।
इसी तरह से हाल ही में रूस दूसरी कोरोना वायरस वैक्सीन रजिस्टर्ड कर दी है। यह कोरोना को मात देने के लिए दूसरी वैक्सीन भी तैयार कर ली है। जिसका नाम EpiVacCorona रखा है। जानकारी के लिए बता दें कि रूस ने कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन Sputnik-V को अनुमति दी गई जो कि दुनिया में कोविड-19 की पहली वैक्सीन है। इसी तरह से दूसरी वैक्सीन भी अगर सफल होती है तो रूस वाकई में कोरोना को पूरी तरह से खत्म करने की ताकत रखता है।
राष्ट्रपति पुतिन ने बताया कि नोवोसिबिर्स्क वेक्टर सेंटर ने आज कोरोना वायरस के खिलाफ दूसरी रूसी वैक्सीन रजिस्टर्ड की है। उन्होंने कहा कि EpiVacCorona वैक्सीन का निर्माण साइबेरिया के वर्ल्ड क्लास वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट (वेक्टर स्टेट रिसर्च सेंटर ऑफ वायरोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी) में किया गया है। इस वैक्सीन का तीसरे चरण का परीक्षण अभी तक शुरू नहीं हुआ है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |