/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/15/1-1629017984.jpg)
अगर आपके परिवार में कोई Central Government Service में है और बीते डेढ़ साल में रिटायर हुए हैं तो उनको बड़ी सौगात मिली है। केंद्र सरकार ने ऐसे लोगों को बीते डेढ़ साल के महंगाई भत्ते की बढ़ी दर का फायदा देने का ऐलान किया है। उन्हें फायदा Gratuity और Leave encashment के पेमेंट में होगा। इस फैसले से उनकी रिटायरमेंट पर मिलने वाली रकम खासी बढ़ जाएगी।
बता दें कि Covid 19 Pandemic के कारण केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच DA की बढ़ोतरी फ्रीज कर दी थी। सरकार का कहना था कि Covid mahamari के इलाज के इंतजाम के लिए उसे अतिरिक्त फंड चाहिए। DA की रकम इस काम में मदद करेगी। सरकार ने दूसरे तरीकों से भी Covid के लिए अलग से फंड बनाया था। इसके बाद जुलाई 2021 में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के DA में इकट्ठे 11 फीसद की बढ़ोतरी कर दी। इससे मौजूदा DA दर 17 फीसद से बढ़कर 28 फीसद हो गई।
लेकिन सरकार ने यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से लागू की। DA में इससे पहले हर छमाही जो बढ़ोतरी हो रही थी, उसके बारे में कोई फैसला नहीं हुआ था। इसीलिए केंद्रीय कर्मचारी DA का डेढ़ साल का एरियर भी मांग रहे हैं।
DA का कैलकुलेशन करने वाले एजी ऑफिस, ब्रदरहुड, प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष एचएस तिवारी की मानें तो सरकार को एरियर देने पर विचार करना चाहिए। हालांकि उसने बीते डेढ़ साल में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को बढ़े DA का फायदा देकर सही फैसला किया है। तिवारी के मुताबिक इन कर्मचारियों को 01.01.2020(4%), 01.07.2020 (3%) और 01.01.2021(4%) DA स्लैब का फायदा मिलेगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |