भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने दो प्रीपेड प्लान रिवाइज़ कर दिए हैं। अब शानदार और सबसे सस्ता प्लान BSNL देने वाली है, जिससे ग्रहकों को बहुत अच्छी सुविधाएं मिलेगी। BSNL ने अपने 499 रुपये और 198 रुपये वाले प्लान में बदलाव कर किया है। BSNL का 499 रुपये वाले प्लान में ज़्यादा डेटा आएगा और इसमें कॉलिंग भी 90 दिनों के लिए फ्रि रहेगी।


BSNL ने 198 रुपये वाला प्लान के बेनिफिट्स को कम कर दिया गया है। 499 रुपये वाले प्लान को अपडेट कर पहले से ज़्यादा बेनिफिट्स मिलेंगे। कंपनी के 499 रुपये वाले प्लान में अब हर दिन 2GB डेटा दिया जा रहा है, और ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी के बजाए 90 दिन की वैलिडिटी दीजा रही है। इसके अलावा इसके बाकी बेनिफिट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदे के साथ ही इसमें हर दिन 100 SMS का फायदा और BSNL ट्यूट और ज़िंग ऑफर किया जा रहा है। BSNL के 198 रुपये वाले प्लान में अब ग्राहकों को पहले से कम बेनिफिट्स दिए जाएंगे। इसमें ग्राहकों को इस प्लान में पहले  हर दिन 2GB डेटा दिया जाता था, जिसके लिए उन्हें 54 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी लेकिन अब कंपनी ने इसकी वैधता घटा कर सिर्फ 50 दिन कर दी है और कॉलर ट्यून का फीचर हटा दिया गया है।