/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/09/21/gold-price-1600669170.jpg)
घरेलू सराफा बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने और चांदी दोनों कीमती धातुओं के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार सोमवार को सोने के भाव में 104 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.
इस गिरावट से सोने का भाव 48,703 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट के चलत घरेलू बाजार में भाव में कमी हुई है. गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 48,807 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
सोने के साथ ही चांदी के हाजिर भाव में भी सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. चांदी की कीमत में 736 रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट से चांदी का भाव 62,621 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है. गौरतलब है कि चांदी इससे पिछले सत्र में 63,357 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |