अमेरिका के हमले में ईरान के एक कमांडर की मौत के बाद से ही सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। इस हमले के बाद निवेशकों ने सुरक्षित निवेश को तरजीह दी है जिससें सोना-चांदी के भाव आसमान पर पहुंच गए। आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 720 रुपये उछलकर पहली बार 41 हजार रुपये के पार यानी 41,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी भी 1000 रुपये की छलांग लगाकर 48,650 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई

अमेरिका के हमले के बाद भू राजनैतिक तनाव बढ़ाने और तेल की आपूर्ति बाधित होने की आशंका में कच्चे तेल में भी उबाल आ गया। इसका असर डॉलर के साथ ही कीमती धातुओं पर भी दिखा। विश्लेषकों का कहना है कि यदि तनाव बढ़ता है तो वैश्विक बाजार में सोना हाजिर 1575 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है।

लंदन एवं न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 20.91 डॉलर चढ़कर 1,549.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 18.80 डॉलर की तेजी लेकर 1,543.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.21 डॉलर चमककर 18.23 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।स्थानीय बाजार में ग्राहकी कमजोर रहने के बावजूद वैश्विक कारकों से सोना स्टैंडर्ड 720 रुपये चमककर 41,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 40,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 300 रुपये उछलकर 30,800 रुपये पर पहुंच गयी।

चाँदी हाजिर एक हजार रुपये की तेजी के साथ 48,650 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। चाँदी वायदा 973 रुपये की मजबूती में 47,653 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 930 रुपये और 940 रुपये प्रति इकाई पर रहे।

अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360