सोना खरीदने का सबसे शानदार मौका आ गया है क्योंकि इस समय पीली धातू की कीमत 9700 रूपए तक कम हो चुकी है। इस हफ्ते यह लगातार चौथा दिन है जब सोना सस्ता हुआ है। बुधवार को सोने में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला था। हालांकि चांदी की कीमत बढ़ी है। कल चांदी में अच्छी बढ़त रही और आज चांदी का MCX पर मार्च वायदा 70,000 रुपये प्रति किलो के पार चला गया है।

MCX पर सोने का अप्रैल वायदा आज भी बीते कई हफ्तों की तरह एकदम फ्लैट खुला है। बुधवार को MCX के अप्रैल वायदा में काफी उतार चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ। कल इंट्रा डे में MCX अप्रैल वायदा 46857 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई तक पहुंचा था, और 46268 रुपये का इंट्रा डे लो भी छुआ यानी करीब 590 रुपये की रेंज में कारोबार हुआ। पहले हाफ में सोना एक दायरे में ही कारोबार करता दिखा, लेकिन दूसरे हाफ में गिरावट हावी हो गई।

पिछले कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था। अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 17 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 46400 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी करीब 9700 रुपये सस्ता मिल रहा है। इस हफ्ते सोना अबतक 400 रुपये से ज्यादा सस्ता हो चुका है।

सोने की चाल
सोमवार— 46901
मंगलवार— 46802
बुधवार— 46522
गुरुवार— 46464

सोने में भले ही सुस्ती रही हो, लेकिन चांदी बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुई है। MCX पर चांदी का मार्च वायदा 200 रुपये प्रति किलो बढ़कर बंद हुआ, आज भी इसमें तेजी दिख रही है। MCX पर चांदी 560 रुपये की मजबूती के साथ 70100 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है।

इसके पहले मंगलवार को चांदी का MCX का मार्च वायदा 1100 रुपये प्रति किलो से ज्यादा टूटा था। आज की तेजी के साथ ही चांदी एक बार फिर 70,000 रुपये के ऊपर निकल गई हैं

1 फरवरी को बजट के दिन MCX पर चांदी का मार्च वायदा 74400 रुपये के ऊपर चला गया था। लेकिन इसके बाद इसमें लगातार कमजोरी आई और 4 फरवरी गुरुवार को भाव 66800 रुपये प्रति किलो तक गिर भी गया था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है। इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 9800 रुपये सस्ती है।

चांदी की चाल
सोमवार— 70432/किलो
मंगलवार— 69341/किलो
बुधवार— 69543/किलो
गुरुवार— 70059/किलो