सोना खरीदने वाले हुए मालामाल हो चुके हैं क्योंकि तीन दिन में इसकी कीमतें 750 रुपये तक चढ़ चुकी है। इसी के साथ ही कई हफ्तों की सुस्ती के बाद MCX पर सोने और चांदी कीमतों में लगातार तीन दिनों से मजबूती दिख रही है। सोमवार को MCX सोना 700 रुपये से ज्यादा मजबूत होकर 46900 के ऊपर बंद हुआ। चांदी में भी 1450 रुपये की मजबूती रही और ये 70,400 रुपये के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।

एक्सपर्ट्स के अनुसार सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो ये सही वक्त हो सकता है। सोने की कीमतें 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर हैं। MCX पर सोने का भाव मई 2020 के लेवल पर है। साल की शुरुआत में सोने को लेकर बुलियन एक्सपर्ट्स का अनुमान था कि 2021 में ये 60,000 रुपये के पार जाएगा। लेकिन अब शॉर्ट टर्म में एक्सपर्ट्स सोने-चांदी को लेकर ज्यादा बुलिश नहीं है।

लगातार तीन सेशन से सोना मजबूती दिखा रहा है। हालांकि आज भी सोना मामूली बढ़त पर खुला है, देखना होगा कि जैसे जैसे दिन बढ़ेगा सोने की चाल क्या रहती है। MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 46900 के आस-पास ट्रेड कर रहा है।

पिछले कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था। अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 17 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 46900 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी करीब 9200 रुपये सस्ता मिल रहा है।

चांदी में कल MCX का मार्च वायदा 1450 रुपये प्रति किलो की मजबूती के साथ 70,400 रुपये पर बंद हुआ। आज चांदी का मार्च वायदा एक बेहद सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है, हालांकि भाव अब भी 70500 के आस-पास ही बने हुए हैं। शुक्रवार को भी चांदी की कीमतें 500 रुपये से ज्यादा चढ़कर बंद हुईं थीं।