सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए यह सबसे अच्छा मौका है क्योंकि अब तक ये दोनों ही धातुएं काफी सस्ती हो चुकी हैं। पिछले 6 कारोबारी दिनों में सोना जहां 1803 रुपये तक सस्ता हो चुका है, वहीं चांदी 5468 रुपये तक कमजोर हो चुकी है। चार अगस्त को सोना 48050 और चांदी 68241 रुपये पर बंद हुई थी। हालांकि पिछले दिनों की तुलना में दोनों धातुओं में आज मामूली गिरावट हुई है। इसके बावजूद एक्सपर्ट का मानना है कि अगले छह महीने में सोना 50000 और एक साल में यह 54000 का लेवल तोड़ सकता है।

बुधवार को वैसे तो मंगलवार के मुकाबले गोल्ड 999 केवल 1 रुपया प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है, लेकिन अगर ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से आज के रेट की तुलना करें तो सोना करीब 10035 रुपये सस्ता है। वहीं चांदी भी पिछले साल से 13161 रुपये टूटकर 62773 रुपये प्रति किलो पर आ गई है।

सर्राफा बाजारों में मंगलवार के मुकाबले 24 कैरेट सोना आज 1 रुपया सस्ता खुला, वहीं चांदी 74 रुपये प्रति किलो के नुकसान के साथ खुली। जहां तक 23 कैरेट गोल्ड की बात है तो इसकी कीमत अब 46034 रुपये पर आ गई है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड का भाव 42337 और 18 कैरेट 34664 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि, 14 कैरेट का भाव है 27038 रुपये। बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 11 अगस्त 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

धातु                               11 अगस्त का रेट
Gold 999 (24 कैरेट)    46219   
Gold 995 (23 कैरेट)    46034
Gold 916 (22 कैरेट)    42337
Gold 750 (18 कैरेट)    34664
Gold 585 ( 14 कैरेट)    27038
Silver 999                     62773  Rs/Kg