/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/08/gold-price-1631088838.jpg)
Gold-Silver Price को लेकर बड़ी खबर है कि इन कीमती धातुओं को खरीदने वाले मालामाल हो गए है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी की कीमतों में भारी उछाल आया है। आज (गुरुवार) यानी 14 अक्टूबर को सोने और चांदी दोनों के रेट में 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 472 रुपये की भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
गैस सिलेंडर बुक कराने पर मिल रहा 10000 रुपये का सोना! जानिए क्या है ऑफर
इसके साथ ही 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत बढ़कर 47959 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं, चांदी की कीमतों में 557 रुपये का इजाफा हुआ है। चांदी का भाव आज सुबह मंगलवार के मुकाबले महंगा होकर 62693 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है।
धातु शुद्धता भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47959
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 47767
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 43930
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 35969
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28056
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 62693
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |