
सोना-चांदी की कीमतों में हो रहे उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। वैश्विक स्तर पर हो रहे बदलाव का असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आज सोने के रेट में मामूली तेजी आई है। 190 रुपये की बढ़ोंतरी के साथ आज 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 47914 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि चांदी के भाव में आज भारी गिरावट देखने को मिली है।
चांदी आज सस्ती हुई है। 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 66430 रुपये प्रति किलोग्राम है। जबकि मंगलवार शाम को ये कीमतें 66988 रुपये प्रति किलोग्राम थी। बता दें कि वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतें कम होने का आसर घरेलू बाजार पर भी दिखाई दे रहा है।
धातु शुद्धता सुबह का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47914
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 47722
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 43889
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 35936
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28030
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 66430
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |