आज यानि 3 जून को घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखा गया है। 3 जून को सोने की कीमत में 7 रुपये की मामूली टूट हुई। वहीं चांदी 349 रुपये मजबूत हो गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के मुताबिक, 3 जून की सुबह 24 कैरट सोने (Gold) की कीमत 49211 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी (Silver) की कीमत 71700 रुपये प्रति किलो है।

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के कारण 2 जून यानी बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 101 रुपए की हानि के साथ 49218 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन ने इस बात की जानकारी दी। पिछले दिन के काराबोर में सोना 49319 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद दुआ था।

चांदी की कीमत भी बुधवार को पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले 1062 रुपए टूटकर 71351  रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,898 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 27.74 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनी रही।