/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/23/gold-silver-price-1606111944.jpg)
सोना महंगा हुआ है लेकिन चांदी के दाम गिर गए हैं। ऐसे में इस समय चांदी खरीदने में फायदा है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को चांदी 62,158 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी, जो 39 रुपये की मामूली गिरावट के साथ आज 62,119 रुपये प्रति किलो (Silver price today) के स्तर पर खुली। शुरुआती कारोबार में ही चांदी ने 62,190 रुपये प्रति किलो का आज का उच्चतम स्तर छुआ, जबकि 62,055 रुपये प्रति किलो का न्यूनतम स्तर छू लिया।
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया। इससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 360 रुपये की तेजी के साथ 61,870 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 360 रुपये यानी 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,870 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 12,421 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.32 डॉलर प्रति औंस हो गयी।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना भाव शुक्रवार को 65 रुपये और चांदी भाव 298 रुपये की तेजी के साथ बंद हुए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का असर घरेलू बाजार पर दिखा है। सोना भाव 65 रुपये बढ़कर 49,551 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। जबकि चांदी भाव 298 रुपये की तेजी के साथ 61,232 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। पिछले सत्र के कारोबार में इनका भाव क्रमश: 49,486 रुपये प्रति 10 ग्राम और 60,934 रुपये प्रति किलोग्राम था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘ हाजिर बाजार में दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 65 रुपये तेज रहा। इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुधार का असर घरेलू बाजार पर होना है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,868 और चांदी भाव 24.15 डॉलर प्रति औंस रहा।
7 अगस्त 2020, ये वो दिन था जब सोने-चांदी ने एक नया रेकॉर्ड बनाया। सोने और चांदी दोनों ने ही अपना ऑल टाइम हाई छुआ। 7 अगस्त को सोने ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई का स्तर छुआ था, जबकि चांदी ने 77,840 रुपये प्रति किलो का स्तर छुआ था। सोना अब तक करीब 6000 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा है, जबकी चांदी करीब 15,500 रुपये प्रति किलो तक गिर चुकी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |